-->

Monday 18 January 2021

Current affairs 18 January 2021 || latest Current affairs for all exams

 

दैनिक समाचार के आधार पर SSC, IBPS, railway, IAS, RAS, Highcourt, LDC, IB Exmas के लिए उपयोगी Top Current affairs..

 राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित होंगे।

Current affairs 18 January 2021 || latest Current affairs for all exams


इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है।


Current affairs today 18 January 2021


1.  Google ने फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी Fitbit का अधिग्रहण किया।

Google ने फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी Fitbit का अधिग्रहण किया।

Google ने फिटनेस उपकरण बनाने वाले Fitbit कंपनी का अधिग्रहण किया है, google ने यह सौदा 2.1 अरब डॉलर में किया।

गूगल ने साफ किया है Fitbit का इस्तेमाल फिटनेस संबधी डाटा के लिए डिवाइस के लिए यह सौदा किया है।


2.  शास्त्रीय डांसर चित्रा सुंदरम को मिला मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवॉर्ड।

शास्त्रीय डांसर चित्रा सुंदरम को मिला मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवॉर्ड।

शास्त्रीय नृत्य में पारंगत चित्रा सुंदरम को मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

अहमदाबाद से आईआईएम ग्रेजुएट चित्रा सुंदरम आर्टिस्ट, ट्रेनर, workshop leader और डांसर है। उनके शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है। यह सम्मान पद्म श्री अवॉर्ड के बराबर माना जाता है।


3. देश की पहली एयर टैक्सी सर्विस चंडीगढ़ में शुरू।

देश की पहली एयर टैक्सी सर्विस चंडीगढ़ में शुरू।

देश की पहली एयर टैक्सी सर्विस की शुरुआत चंडीगढ़ में की गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार के उड़ान योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे से हवाई टैक्सी सर्विस को शुरू किया है।

इस एयर टैक्सी सर्विस में चंडीगढ़ से हिसार का सफर 45 मिनट का होगा इसमें पायलट सहित 4 लोग सवार हो सकते है।


4. WHO ने चीन की बैट वूमेन को किया सम्मानित।

WHO ने चीन की बैट वूमेन को किया सम्मानित

WHO ने चीन के बैट वूमेन शी जेंगली को सम्मानित किया है। WHO ने शी जेंगली को " एडवांस्ड वर्कर ऑफ़ चाईनीज एकेडमी ऑफ़ साइंसेज " से सम्मानित किया है।

जेंगली को वैज्ञानिक मूल्यों का पालन करने, देश की सेवा करने ओर लोगों की लाभ पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया है।


5. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन।

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन।

भारतीय शास्त्रीय संगीत के रामपुर सहसवान घराने के उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब का निधन हो गया। उनका निधन 82 साल की उम्र में हुआ।

मुस्तफा खान का जन्म उत्तरप्रदेश के बदायुं में हुआ था। उनके शिष्यों में सोनू निगम, हरिहरन, शान, आशा भोंसले गीता दत्त, मन्ना डे, ए आर रहमान ओर लत्ता मंगेशकर प्रमुख है।

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को भारत सरकार ने 1991 में पद्म श्री, 2006 में पद्म भूषण ओर 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।

Important Days of January month 2021....

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को G7 समिट का न्योता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को G7 समिट का न्योता।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने G7 की होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है।

G7 में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान ओर इटली शामिल है। इस साल 11 से 13 जून को ब्रिटेन में यह समिट होने वाला है।

भारत के अलावा इस समिट मे आस्ट्रेलिया ओर दक्षिण कोरिया को भी आमंत्रित किया है।

समिट मे कोरोनावायरस, जलवायु परिवर्तन ओर व्यापार संबधी ग्लोबल पर चर्चा हो सकती है।


7.  रूस Open Skies Treaty संधि से बाहर हुआ।

रूस Open Skies Treaty संधि से बाहर हुआ।

रूस ने मुक्त हवाई क्षेत्र संधि से बाहर होने की घोषणा की है।

इससे पहले इस संधि से अमेरिका भी बाहर हो चुका है।

अब रूस ने भी सैन्य प्रतिष्ठानों के उपर निगरानी उड़ानों को अनुमति देने वाले मुक्त हवाई क्षेत्र संधि से हटने की घोषणा की है।

मुक्त हवाई क्षेत्र संधि की यह मतलब है कि इसके सदस्य देश एक दूसरे के क्षेत्र में बिना हथियारों वाले विमान की उड़ान भर सकते है। 



8. पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर उद्योगपति कमल मोरारका का निधन।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर उद्योगपति कमल मोरारका का निधन।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर उद्योगपति कमल मोरारका का निधन हो गया । वे 74 वर्ष के थे। कमल मोरारका चन्द्र शेखर सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके है।

वे 1988 से 1994 तक जेदीएस से राज्यसभा सदस्य भी रह चुके थे। कमल मोरारका बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे।


9. पीएम मोदी ने शुरू किया विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान ।

पीएम मोदी ने शुरू किया विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान

पीएम मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है।

देश में कोरोना टीकाकरण का पहला चरण शुरू हो गया है।

पीएम मोदी ने 16 जनवरी को सुबह 10 बजे इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।


10. एफएसएस डोर स्टेप ने बैंकिग सेवाओं के लिए इंडिया पोस्ट बैंक के साथ किया समझोता।

एफएसएस डोर स्टेप ने बैंकिग सेवाओं के लिए इंडिया पोस्ट बैंक के साथ किया समझोता

फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम (FSS) ने बैंकिंग सेवाएं ओर एकीकृत भुगतान समाधान प्रदाता के रूप में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ समझोता किया है।

इस समझोते के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पूरे भारत में ग्राहकों को अंतर संचालित ओर सस्ती doorstep बैकिंग सेवाएं देने के लिए FSS की आधार सक्षम भुगतान प्रणाली सेवाओं का उपयोग करेगा।


ये भी पढ़े

16 जनवरी करेंट अफेयर्स 

15 जनवरी करेंट अफेयर्स 

 

राजस्थान सामान्य ज्ञान 👇👇👇

राजस्थान की भौतिक सरंचना 

राजस्थान की जलवायु 

राजस्थान में कृषि उत्पादन 

राजस्थान में खनिज सम्पदा



0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog