-->

Wednesday 16 December 2020

Currnet affairs 16 December 2020 latest Currnet affairs for all exams

 दैनिक समाचार के आधार पर SSC, IBPS, railway, IAS, RAS, Highcourt, LDC, IB Exmas के लिए उपयोगी Top Current affairs..

 राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित होंगे।
aapno pardesh

Currnet affairs 16 December 2020 latest Currnet affairs for all exams


इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है।


Current affairs today 16 December 2020

1. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन होंगे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि।



गणतंत्र दिवस 2021 पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रण दिया गया है।

इस आमंत्रण को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्वीकार कर लिया है ओर वो 2021 के गणतत्र दिवस के समारोह पर भारत आ रहे है।


Top Current affairs today 2020


2. प्रख्यात एरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो रोडडैम नरसिम्हा का निधन।



प्रख्यात एरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो रोडडैम नरसिम्हा का बेंगलरू में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। प्रो नरसिम्हा ने बंगलरू में जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च के लिए नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेट्रीज के निदेशक ओर इंजीनिरिंग मेकेनिक्स यूनिट के अध्यक्ष के रूप में काम किया था।

उन्हें लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट जैसे देश के एयरोस्पेस कार्यक्रमों में उनके योगदान के लिए 2013 पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।


3. विराट ओर अनुष्का शर्मा ग्लोबल इंस्टाग्राम इनफ्लुएंस की लिस्ट के टॉप 25 में।

ग्लोबल डाटा कलेक्शन एंड एनालिसिस प्लेटफॉर्म हाइप ऑडिटर एजेंसी ने 2020 के ग्लोबल इंस्टाग्राम इनफ्लुएंस की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में विराट कोहली ओर अनुष्का शर्मा  टॉप 25 में शामिल है। 

ग्लोबल इंस्टाग्राम इनफ्लुएंस टॉप 25 में लिस्ट में सिर्फ तीन भारतीय ही जगह बना पाए है।

इस दोनों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लिस्ट के टॉप 25 में शामिल है। वह इस लिस्ट में 19 वे नंबर पर है।

Current affairs today 2020


4. अर्थशास्त्री ओर टीएमबीयू के पूर्व डीन प्रो आरडी शर्मा का निधन।



अर्थशास्त्री ओर टीएमबीयू के पूर्व डीन प्रो आरडी शर्मा का देहांत हो गया है। 

उनकी उम्र 79 साल थी वह कोवीड पॉजिटिव थे। उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है।



5. देश के पहले हिन्द केसरी श्री पति खंचनाले का निधन।



राष्ट्रीय ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले भारत के पहले हिन्द केसरी श्री पति खंचनले का निधन हो गया। वह 89 साल के थे। 

उन्होंने अपनी करियर में कई बड़े बड़े पहलवानों को हराया था।

3 में 1959 को दिल्ली में पहलवान रुस्तम ए पंजाब बटा सिंह को हराकर वह " हिन्द केसरी " बने थे। उसके बाद उन्होंने कराद में एक कुश्ती में अनंत शिरगंवकर को हरकर महाराष्ट्र केसरी का खिताब जीता ।

महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें " शिव छत्रपति पुरूस्कार " से सम्मानित किया था जबकि कर्नाटक सरकार ने उन्हें " कर्नाटक भूषण पुरस्कार " से नवाजा था।


Current affairs today in Hindi 2020


6. उदय कोटक बने रहेंगे कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ ओर एमडी।



रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को एक बार फिर कोटक बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर ओर चीफ एग्जीयूटिव ऑफिसर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके बाद उदय कोटक अगले तीन साल तक इन पदों पर बने रहेंगे।

उदय कोटक पिछले 17 सालों से कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी ओर सीईओ के पद पर कार्यरत है।


7. 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।



हर वर्ष 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत में 1971 के भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान को हराया था। इस युद्ध के अंत में पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था।  जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।


Top ten Current affairs today 2020


8. जीआरएसआई कोलकाता ने प्रोजेक्ट 17 A के पहले जहाज " हिमगिरि" को लॉन्च किया।



कोलकाता के गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा नियन किए जा रहे तीन प्रोजेक्ट 17 A जहाजों में से पहले हिमगिरि का जलावतरण किया गया । हिमगिरि का लॉन्च भारतीय सेना के लिए P17A के तीन अत्याधुनिक युद्धपोतों के निर्माण के प्रति जीआरएसआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


9. लेखक अमीश त्रिपाठी ने " धर्म" पुस्तक लिखी है ।



लेखक अमीश त्रिपाठी द्वारा " Dharma: Decoding the Epics for A Meaningful Life" टाइटल से दूसरी नों फिक्शन बुक तैयार की गई है। यह पुस्तक प्राचीन हिंदू महाकाव्यों से व्यावहारिक दार्शनिक सबक प्रदान करती है। यह उनकी बहन भावना रॉय द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई है।



10. म्यांमार के पॉल सीन द्वा ने जीता गोल्डमैन पर्यावरणीय 2020 पुरूस्कार।



इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर एशिया क्षेत्रीय कार्यालय ने पॉल सीन टवा को एशिया के लिए गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरूस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। यह पुरूस्कार उन्हें उनके प्राकृतिक संसाधनों के प्रबन्धन में करेन लोगों के आत्मनिर्णय को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए दिया गया है।



यें भी पढ़ें


15 दिसम्बर करेंट अफेयर्स 

14 दिसम्बर करेंट अफेयर्स



0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog