-->

Wednesday 16 September 2020

विश्व ओजोन दिवस : 16 सितम्बर


ओजोन दिवस हर साल ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितम्बर को मनाया जाता है।
ओजोन दिवस मनाने का उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के लिए लोगो में जागरूकता पैदा करना है।

ओजोन दिवस की शुरुआत

विश्व ओजोन दिवस पहली बार 1995 में मनाया गया। यह दिवस पृथ्वी पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता व ओजोन परत की अहमियत के कारण मनाया जाता है।
1985 में दुनिया की सरकारों ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए वियना कन्वेशन बनाया था। कन्वेशन के मोंट्रियल प्रोटोकॉल के तरह सरकारों, वैज्ञानिकों ओर उधोग ने सभी ओजोन क्षयकारी पदार्थो को 99 % हिस्से को काटने के लिए मिलकर काम किया।
16 सितम्बर को आयोजित विश्व ओजोन दिवस , इस उपलब्धि का जश्न मनाते है।

क्या है ओजोन परत

ओजोन परत गेस की ऐसी परत है, जो पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है। हम परत हमारे लिए एक फिल्टर की तरह काम करती है।, जो मनुष्य ओर धरती पर मौजूदा अन्य जीवों को पराबैंगनी किरणों के हानिकारक प्रभाव से बचाती है।

विश्व ओजोन दिवस 2020 की थीम 

इस साल आयोजित होने वाले ओजोन दिवस की थीम " जीवन के लिए ओजोन: ओजोन परत संरक्षण के 35 साल" है
क्यूंकि इस साल हम वैश्विक ओजोन परत संरक्षण के 35 साल मना रहे है।


0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog