-->

Thursday 9 July 2020

" डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब " बनेगा जम्मू जिला

" डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब " बनेगा जम्मू जिला

 इसके तहत यहां पर निर्यात की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।
 ई - कॉमर्स प्लेटफार्मो के तहत निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा।


विदेशी व्यापार निदेशालय के " डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब " पहल के तहत जम्मू जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है।

इस पहल के तहत जम्मू जिले में निर्यात की संभावनाओं की क्षमताओं पर अध्ययन किया जाएगा।

जम्मू जिले से होने वाली निर्यात की चीजों को ई कॉर्मस साधनों के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें स्थानीय कारीगरों को भी शामिल करने की पेशकश होगी।

जम्मू में होने वाले प्रमुख उत्पादों में कालीन, बेसोहली चित्रकारी, अखरोट, शहद, ऊनी आधारित कपड़े, फार्मा, चावल आदि निर्यात की व्यापक क्षमताएं है।


0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog