-->

Monday 12 April 2021

कुंभलगढ़ दुर्ग (राजसमंद)

              कुंभलगढ़ दुर्ग (राजसमंद)

कुंभलगढ़ दुर्ग


कुंभलगढ़ दुर्ग पहाड़ों के बीच बना हुआ राजसमंद जिले में स्थित है। यह एक गिरी दुर्ग है। यह दुर्ग जरगा पहाड़ी पर स्थित है।

यह दुर्ग मेवाड़ और मारवाड़ की सीमा पर स्थित है।

कुंभलगढ़ दुर्ग का निर्माण महाराणा कुम्भा ने मौर्य शासक सम्प्रति मछेंद्र गढ़ दुर्ग के स्थान पर शिल्पी मंडन की देखरेख में 1448- 58 में करवाया था।

महाराणा कुम्भा ने अपनी रानी कुंभल देवी के नाम पर इसका नाम कुंभलगढ़ दुर्ग रखा।

दुर्ग में स्थित द्वार 

हल्ला पोल / रामपोल 

नींबू पोल 

हनुमान पोल 

भैरव पोल 

गणेश पोल 

चौहान पोल 

पागड़ा पोल 

विजय पोल 

कुंभलगढ़ दुर्ग के चारों ओर एक विशाल परकोटा बना हुआ है। इस दीवार की लंबाई 36 किमी है। इसे भारत की महान दीवार कहते है। यह दीवार चीन की दीवार के बाद विश्व की दूसरी सबसे लंबी दीवार है । कहा जाता है की इस पर एक साथ चार घोड़े चल सकते है।

कटारगढ़ - कुंभलगढ़ दुर्ग के भीतर स्थित महाराणा कुम्भा का महल है। इसी महल में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था। इसे महल को मेवाड़ की आंख कहते है।

बादल महल - कटार गढ़ के भीतर स्थित महल । इस बादल महल में दो कक्ष है पहला मर्दाना कक्ष , दूसरा जनाना कक्ष जनाना कक्ष के अंदर दो हिस्से है एक श्रृंगार कक्ष ओर दूसरा जूनी कचहरी 

12 खम्बों की छतरी - दुर्ग के समीप उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज सिसोदिया की छतरी स्थित है।

मामादेव कुंड के समीप ही महाराणा कुम्भा की छतरी स्थित है।

नीलकंठ मंदिर - कर्नल जेम्स टॉड के अनुसार यह मंदिर यूनानी शैली में निर्मित है।।

कुंभलगढ़ प्रशस्ति - मंदिर की दीवार पर संस्कृत भाषा 5 काली शिलाएं है। इसके लेखक कान्हा व्यास है।


अबुल फजल - यह दुर्ग इतनी बुलंदी पर बना हुआ है नीचे से ऊपर की ओर देखने पर सिर की पगड़ी गिर जाती है।


1 comment:

  1. How to Play Pai Gow Poker | BetRivers Casino - Wolverione
    Pai communitykhabar Gow Poker is an online version of a 출장안마 traditional table game in which players 토토 사이트 도메인 place bets worrione.com in the background. Pai Gow Poker uses only the symbols from 출장샵 a

    ReplyDelete

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog