-->

Thursday 14 January 2021

Current affairs 14 January 2021 || latest Current affairs for all exams

 दैनिक समाचार के आधार पर SSC, IBPS, railway, IAS, RAS, Highcourt, LDC, IB Exmas के लिए उपयोगी Top Current affairs..

 राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित होंगे।

Current affairs 14 January 2021 || latest Current affairs for all exams


इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है।


Current affairs today 14 January 2021


1. मणिपुर की राज्यपाल ने " मेकिंग ऑफ ए जनरल ए हिमालयन इको " पुस्तक का किया विमोचन।

मणिपुर की राज्यपाल ने " मेकिंग ऑफ ए जनरल ए हिमालयन इको " पुस्तक का किया विमोचन।

मणिपुर की राज्यपाल डॉ नजमा हेपतुल्ला ने इम्फाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेफ्टिनेंट जनरल कोनसम हिमालय द्वारा लिखी हुई पुस्तक 'Making of a General a Himalayan Echo' पुस्तक का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली विमोचन किया। 

इस पुस्तक में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ कोसम हिमालय सिंह की यादें है की किसे वो मणिपुर के छोटे से गांव से भारतीय सेना के थ्री स्टार जनरल का पद संभालने वाले उत्तर भारत के पहले व्यक्ति बने थे।


2.सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी होंगे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि।

सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी होंगे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि।

सूरीनाम गणराज्य के भारतीय मूल के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद इस साल गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे।

इससे पहले भारत ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस साल के गणतंत्र दिवस पर आमंत्रण किया था पर कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण उनका भारत का दौरा रद्द हो गया।

संतोखी ने july 2020 में सूरीनाम के राष्ट्रपति के रूप शपथ ली थी वो इस सप्ताह में विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि भी थी।

Current affairs today 2021

3. केंद्रीय बजट इस बार होगा पेपरलेस बजट।

केंद्रीय बजट इस बार होगा पेपरलेस बजट

संसद में 1 फ़रवरी को केंद्रीय बजट को पेश किया जाना है लेकिन इस बार कुछ नया होने इसका है, हर बार बजट एक लाल बेग में बजट के देस्तावेज होते है लेकिन यह लाल बैग इस बार नहीं दिखेगा।

सरकार ने Corona को ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट डिजिटल रूप से पेश करेगी। आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा की जब बजट की कॉपी नहीं छपी हो।

ओर इस बार वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाला हलवा समारोह भी स्थगित हो गया। हलवा समारोह वित्त मंत्रालय में आयोजित किया जाता है इसे बजट से जुड़ी प्रक्रिया की ओपचारिक शुरुआत माना जाता है।


4. मणिपुर में चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल का आगाज।

मणिपुर में चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल का आगाज

मणिपुर में चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल का उद्घाटन मणिपुर के सीएम एन बिरेंन सिंह ने किया।

सीएम बीरेन सिंह ने चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आगाज वर्चुअली माध्यम से किया।

इस फेस्टिवल में माओ शहर में सुंदर चेरी के फूलों को सजाया गया है। 

Hindi Current affairs today

5. लेह की नुब्रा वेली में पहली बार आइस क्लाईम्बिंग फेस्टिवल का आयोजन।

लेह की नुब्रा वेली में पहली बार आइस क्लाईम्बिंग फेस्टिवल का आयोजन।

लेह की नुब्रा वेली में पहली बार आइस क्लाईम्बिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

आइस क्लाईम्बिंग विदेशों में खेले जाने वाला एक लोकप्रिय शीतकालीन खेल है।

इस फेस्टिवल में 18 लोगों ने भाग लिया है जिसमे चार महिलाएं भी शामिल है।


6. फ्रांस सरकार ने चौथी वन प्लेनेट समिट का किया आयोजन।

फ्रांस सरकार ने चौथी वन प्लेनेट समिट का किया आयोजन।

फ्रांस सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चौथी बार वन प्लेनेट समिट का आयोजन किया है।

इस आयोजन का उद्देश्य जैव विविधता की रक्षा करना है ।

इसका शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र ओर विश्व बैंक के सहयोग से किया गया था।

इस सम्मेलन का विषय था " Let's act together for nature!' 


7. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में भारत को मिला 85 वा स्थान।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में भारत को मिला 85 वा स्थान।

हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी की गई है। हेनले की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार भारत को 110 देशों में से 85 वे स्थान पर रखा गया है।

यह सूचकांक दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट के रैंकिंग बताता है। जिसके जरिए पासपोर्ट धारक बिना वीजा के प्रवेश कर सकते है।

जापान का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है जापानी नागरिक 191 देशों में बिना वीजा के जा सकते है।


8. आरबीआई ने वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया।

आरबीआई ने वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया।

भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

यह बैंक बी आर अधिनी की धारा 56 के साथ विदित धारा 11 (1) की आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहा 

वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड को अब 11 जनवरी 2021 को कारोबार बन्द होने के प्रभाव से जमा राशि के भुगतान ओर जमा की अदायगी सहित बेकिंग कार्य करने की अनुमति नहीं होगी।


9. भारत की खुदरा मु्रास्फीति दिसम्बर में घटकर हुई 4.59%

भारत की खुदरा मु्रास्फीति दिसम्बर में घटकर हुई 4.59%

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर दिसम्बर में 4.59% हो गई है, इसका मुख्य कारण खाद्य कीमतों में आई गिरावट है।

सांख्यिकी ओर कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिसम्बर 2020 में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर दिसम्बर में 3.41% रह गई थी जो पिछले महीने 9.5% थी।


10. वयोवृद्ध दिवस : 14 जनवरी 2021 

भारतीय सशस्त्र बल 14 जनवरी 2021 को वयोवृद्ध दिवस मनाएंगे। इस दिन को 1953 में इस दिन सेवानिवृत हुए भारतीय सशस्त्र बल के पहले कमांडर इन चीफ, फिल्ड मार्शल केएम करियप्पा द्वारा प्रदान की हुए सेवाओं की मान्यता के रूप में चुना गया था।

यह आयोजन हमारे बहादुर दिलों की नेक के प्रति एकजुटता ओर राष्ट्र के प्रति हमारे निस्वार्थ कर्तव्य ओर बलिदान के सम्मान के रूप में हमारे दिग्गजों के लिए किया जा रहा है।




0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog