-->

Tuesday 15 December 2020

RSMSSB Rajasthsn Patwari Recruitment Exam Dates 2020

 



RSMSSB Rajasthsn Patwari Recruitment Exam Dates 2020 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। पटवारी उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 तीन दिनों में कुल 6 पारियों में होगी। यह परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी, 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पटवारी परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

पहली शिफ्ट सुबह  8.30 बजे 11.30 बजे तक तथा दूसरा पारी 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी।

इस परीक्षा के जरिए कुल 4421पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

राजस्थान पटवारी की भर्ती के परीक्षा का कार्यक्रम उम्मीदवार के नाम के पहले अक्षर के अनुसार जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में अपने नाम  का को पहला अल्फाबेट लिखा है उसी के मुताबिक उसकी तिथि तय की गई है। 

यदि उम्मीदवार के नाम के पहले Kumari, Miss, Mrs, Shri, Smt, Dr आदि जैसे शब्दों को प्रयोग किया है तो उसके लिए परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय इन्ही शब्दों के पहले अक्षर लिए गए है।


A -C       10 जनवरी     सुबह 8.30 से 11.30 तक 

D - J       10 जनवरी     दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक 

K-M       17 जनवरी    सुबह 8.30 से 11.30 तक 

N-Q        17 जनवरी    दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक 

S-U         24 जनवरी    सुबह 8.30 से 11.30 तक 

R एंड V से Z  24 जनवरी  दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक



1 comment:

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog