-->

Thursday 17 December 2020

भारतीय वायुसेना में जाने का बेहतरीन मौका : इस भर्ती के लिए करे आवेदन

 


सरकारी नौकरी - भारतीय वायुसेना में 235 पदों के लिए करे आवेदन।

भारतीय वायुसेना ने फ्लाईंग ब्रांच ओर ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ओर नॉन टेक्निकल ब्रांच के कुल 235 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

भारतीय वायुसेना में जाने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस पदों के अनुरूप शारीरिक एवं शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 30 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। 

इस पदों मे फ्लाईंग के 69 पद,  ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के  96 पद एवं ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल के 70 पद शामिल है।


योग्यता 

फ्लाईंग ब्रांच - मैथ्स ओर फिजिक्स में न्यूनतम 50 फीसदी अकों के साथ 10+2 ओर किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ ग्रेजुएट या न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ बीई या बी टेक होना चाइए।

ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल - एडमिनिस्ट्रेशन ओर लोजिस्टिक्स के लिए बैचलर डिग्री न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ, एकाउंट्स के लिए बीकॉम न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ होना चाइए।


आयु सीमा 

फ्लाईग ब्रांच - 20 से 24 साल 

ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ओर नॉन टेक्निकल - 20 से 26 साल 


सैलरी 

फ्लाईंग ऑफिसर के रूप में 56, 100 से 177500 रूपए

 

कैसे करें आवेदन 

ऑफिशयल वेबसाइट लिंक afcat.cdac.in के जरिए आखिरी तारीख यानी 30 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


सिलेक्शन प्रोसेस 

इस सभी पदों के लिए योग्य और दक्ष उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट ओर मेडिकल जांच के बाद तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।


ऑफिशयल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें






0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog