-->

Wednesday 16 December 2020

Dak pay एप : भारतीय डाक विभाग ओर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने लॉन्च किया

 


DakPay डिजिटल पेमेंट्स बैंक - भारतीय डाक विभाग ओर भारत पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल भुगतान एप DakPay को लॉन्च किया है।


  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने लॉन्च किया एप 
  • Dak pay एप से कहीं भी कर सकते मनी ट्रांसफर 
  • 100 % भारत सरकार की हिस्सेदारी

भारतीय डाक विभाग ओर भारत पोस्ट पेमेंट्स का डाक पे एप आम आदमी को एक डिजिटल ओर बैकिंग सेवाओं में जोड़ने का माध्यम है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने इस Dak pay एप की लॉन्च किया । इस एप को UPI से जोड़ा गया, इसका मतलब यह है कि ग्राहक डाक पे के माध्यम से paytm, google pay, phone pay और दूसरे पेमेंट ऐप्स की तरह ही डिजिटल लेनदेन कर पाएंगे।

डाक विभाग के सचिव प्रदीप कुमार बिसाई ने कहा कि यह एप लोगों को आसानी से धन हस्तांतरित करने ओर प्राप्त करने में मदद करेगा ओर जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे डाकियों की सहायता से इस एप पर पैसे का लेनदेन भी कर सकते है।

इस एप के माध्यम से पेंशनधारक आईपीपीबी द्वारा शुरू की गई डीएलसी सेवा का लाभ भी उठा सकते है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को संचार मंत्रालय के डाक विभाग के तहत स्थापित किया गया था। इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार की है।

1 comment:

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog