-->

Thursday 17 December 2020

Currnet affairs 17 December 2020 latest Currnet affairs for all exams

 दैनिक समाचार के आधार पर SSC, IBPS, railway, IAS, RAS, Highcourt, LDC, IB Exmas के लिए उपयोगी Top Current affairs..

 राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित होंगे।
aapno pardesh

Currnet affairs 17 December 2020 latest Currnet affairs for all exams


इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है।


Current affairs today 17 December 2020


1. डाक और भारत पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल भुगतान एप "Dak Pay" को लॉन्च किया



DakPay डिजिटल पेमेंट्स बैंक - भारतीय डाक विभाग ओर भारत पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल भुगतान एप DakPay को लॉन्च किया है।

 भारतीय डाक विभाग ओर भारत पोस्ट पेमेंट्स का डाक पे एप आम आदमी को एक डिजिटल ओर बैकिंग सेवाओं में जोड़ने का माध्यम है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने इस Dak pay एप की लॉन्च किया । इस एप को UPI से जोड़ा गया, इसका मतलब यह है कि ग्राहक डाक पे के माध्यम से paytm, google pay, phone pay और दूसरे पेमेंट ऐप्स की तरह ही डिजिटल लेनदेन कर पाएंगे।

डाक विभाग के सचिव प्रदीप कुमार बिसाई ने कहा कि यह एप लोगों को आसानी से धन हस्तांतरित करने ओर प्राप्त करने में मदद करेगा ओर जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे डाकियों की सहायता से इस एप पर पैसे का लेनदेन भी कर सकते है।

इस एप के माध्यम से पेंशनधारक आईपीपीबी द्वारा शुरू की गई डीएलसी सेवा का लाभ भी उठा सकते है।

Latest current affairs today 2020


2. ओम बिड़ला ने संसद हमले की 19 वीं वर्षगांठ पर एक पुस्तक का विमोचन किया।



लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 13 दिसम्बर को संसद हमले की 19 वी वर्षगांठ पर एक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने 2001 के हमले पर "The Shaurya Unbound" और " समुंदर सामवे बूंद में" पुस्तक का विमोचन किया। इस हमले में पांच आंतकवादी सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी।


3. पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का निधन।



आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का निधन हो गया। उन्होंने 1968 में भारत के खिलाफ गाबा में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसके दौरान उन्होंने शुरआती स्कोरिंग छक्का लगाकर की थी, ओर जिसे वह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
फ्रीमैन को खेल में उनके योगदान के लिए 2002 में मैडल ऑफ द ऑडर ऑफ आस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया।


4. इंडियन कोस्ट गार्ड के OPV सुजीत को गोवा में किया गया कमीशन।



भारतीय तटरक्षक बल OPV श्रंखला के 5 में से दूसरे ऑफशोर पेट्रोल वेसल (OPV) "सुजीत" को गोवा के वास्को टाउन में राज कुमार, सचिव द्वारा गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में कमीशन किया गया।
पोत को जीएसएल द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन ओर निर्मित किया गया है।

Top Current affairs today


5. नार्वे ने भारत के स्वच्छ गंगा मिशन के साथ समझोता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर।

नार्वे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोइकोनोमी रिसर्च (NIBIO) ने भारत में कीचड़ प्रबन्धन ढांचे के विकास के लिए स्वच्छ  गंगा राष्ट्रीय मिशन के थिंक टैंक cGanga के साथ एक समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस पहल के माध्यम से, नार्वे भारत के साथ विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन ओर पर्यावरण के संरक्षण की रोकथाम में संबधों को मजबूत करेगा।

6. दिग्गज मुक्केबाज फ्लाइड मेवेदर ओर लैला अली " बॉक्सिंग हॉल ऑफ़ फेम चुने गए

कई विश्व खिताब जीत चुके फ्लाइड मेवेदर, पूर्व हेवीवेट चैंपियन व्लादिमीर कलीतश्कों ओर लैला अली को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी " हाल ऑफ फेम एंड म्यूजियम " में चुना गया। इस श्रेणी में पूर्व ओलम्पिक चैम्पियन आंद्रे वार्ड, एन वोल्फे, मरियान ट्रिमियार ओर डॉ मार्गेट गुडमैन भी शामिल है।


Current affairs today in Hindi


7. सेल को गोल्डन पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवॉर्ड से नवाजा।



स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) को इंस्टीट्यूट ऑफ़ डायरेक्टर्स द्वारा वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यह पुरूस्कार श्रेणी में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है।
सेल ने ग्लोबल वार्मिंग ओर जलवायु परिवर्तन के लिए विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर विचार किया। 


8. भारत ने एनटीबी के साथ एक अरब डॉलर के ऋण समझोते पर हस्ताक्षर किए।


भारत सरकार ओर न्यू डेवलपमेंट बैंक ने आज MGNREG योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान को सहायता प्रदान के के लिए एक हजार मिलियन डॉलर के ऋण समझोते पर हस्ताक्षर किए।
यह कार्यक्रम covid 19 महामारी के प्रतिकूल आर्थिक प्रभाव की कम करने में सरकार का समर्थन करेगा ओर प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सुधार को सक्षम करेगा।

Top ten Current affairs Questions and Answer


9. नीति आयोग ने जारी किया विजन 2035: भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी


नीति आयोग द्वारा 14 दिसम्बर 2020 को ' विजन 2035: भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी' शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया गया है। विजन 2035 भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी में स्वास्थ्य प्रणाली की मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे कार्य जारी रहेंगे।
इस विजन का मुख्य हिस्सा केंद्र और राज्यों के बीच प्रशासन की परस्पर निर्भर संघीय व्यवस्था है।

10. 2030 एशियाई खेलों की मेजबानी दोहा ओर 2034 खेलों की मेजबानी रियाद करेगा।



कतर की राजधानी दोहा 2030 एशियन गेम्स की मेजबानी करेगा वही सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 2034 एशियन गेम्स खेलें जाएंगे। 
ओलम्पिक काउंसिल ऑफ एशिया ने इसकी घोषणा की।ओमान के मस्कट में हुए 39वे OCA जनरल असेंबली में होस्ट को लेकर वोटिंग की गई। वोटिंग में 45 नेशनल ओलम्पिक कमेटी ने हिस्सा लिया।
इसी पहले दोहा ने 2006 में एशियन गेम्स की भी होस्ट किया था ।

यें भी पढ़े

0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog