दैनिक समाचार के आधार पर SSC, IBPS, railway, IAS, RAS, Highcourt, LDC, IB Exmas के लिए उपयोगी Top Current affairs..
Currnet affairs 10 December 2020 latest Currnet affairs for all exams
Current affairs 10 December 2020
1. रेसलर बजरंग पूनिया और शूटर एलावेनिल वलारिवन स्पोर्ट्स पर्सन अवॉर्ड से सम्मानित।
पहलवान बजरंग पूनिया ओर एलावेनिल वलारिवन को द फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया।
फिक्की के वर्चुअल स्पोर्ट्स समिट में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
बजरंग पूनिया को पुरुषों का 2019-20 स्पोर्ट्स पर्सन ओर शूटर एलावेनिल वलारिवन को महिला स्पोर्ट्स पर्सन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
2. अर्जेंटीना के पूर्व कोच साबेला का निधन।
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व कोच एलजेंड्रो साबे ला का दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया। वे 66 साल के थे।
उनकी ही कोचिंग में अर्जेंटीना की टीम 24 साल 2014 में फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। हालाकि फाइनल में जर्मनी ने एक्स्ट्रा टाइम मे अर्जेंटीना को 1-0 से हरा दिया था।
साबे ला एक शानदार मिडफील्डर थे ओर अर्जेंटीना के लिए उन्होंने 8 मैच खेले थे।
Top Current affairs today 2020
3. अनिल सोनी को WHO फाउंडेशन का पहला सीईओ नियुक्त किया गया।
भारतीय मूल के अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनिल सोनी को "The World Health Organization (WHO) Foundation" का पहला कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया।
इससे पहले अनिल सोनी अमेरिका में ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी वियत्रिस में कार्यरत थे, जहा उन्होंने हेड ऑफ ग्लोबल इनेकिश्यस डिजीज के रूप में काम किया था।
4. यूनेस्को के विश्व विरासत शहरों की सूची में शामिल हुए ग्वालियर ओर ओरछा।
यूनेस्को द्वारा मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक किले शहरों ग्वालियर ओर ओरछा को अपने विश्व धरोहर शहर कार्यक्रम के अंतर्गत यूनेस्को विश्व विरासत शहरों की सूची में शामिल किया गया है।
इस योजना के तहत , यूनेस्को ऐतिहासिक विकास लैंडस्केप सिफारिशों के आधार पर इन स्थानों के विकास ओर सौंदर्यकरण के लिए सर्वोत्तम प्रयास ओर संसाधन जुटाएगा।
Latest Hindi Currnet affairs today 2020
5. युलिमर रोहस ओर मोंडो दुप्लांटिस ने जीता वर्ष 2020 का विश्व एथलीट ऑफ द ईयर।
स्वीडिश पोल वॉटर मोंडो दुप्लांटिस ओर वेनेजुएला की ट्रिपल जंपर युलीमर रोहास को वर्ष 2020 के पुरुष ओर महिला विश्व एथलीट ऑफ द ईयर खिताब से नवाजा गया है।
ये वर्चुअली घोषित किए गए प्रतिष्ठित एथेलेटिक्स पुरूस्कार के अपने देश के पहले प्राप्तकर्ता थे।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास......
6. Invest Indis को मिला यूनाइटेड नेशन्स इन्वेस्टमेंट प्रमोशन अवॉर्ड।

पुरूस्कार समारोह UNCTAD के मुख्यालय जिनेवा में हुआ। यह पुरस्कार दुनिया के निवेश संवर्धन एजेंसियों की उल्लेखनीय उपलब्धियां को रेखांकित करता है।
7. रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की जीडीपी अनुमान में किया सुधार।
रेटिंग एजेंसी फिच ने इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 के लिए भारत के जीडीपी में गिरावट के अनुमान में सुधार किया है।
फीच ने कहा कि इस वर्ष भारत के जीडीपी मे 9.4 फीसदी की गिरावट आएगी, पहले फीच ने 10.5 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया था।
रेटिंग एजेंसी फीच ने कहा कि अब हम लगता है कि मार्च 2021 में ख़तम होने वाले इस वित्त वर्ष में जीडीपी में 9.4 फीसदी की गिरावट आएगी, उसके अगले वित्त वर्षो में जीडीपी में क्रमशः 11 फीसदी ओर 6.3 फीसदी की बढ़त होगी।
8. माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई 8848.86 मीटर।
नेपाल ओर चीन ने विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई को संयुक्त रूप से जारी की जो 8848.86 मीटर बताई गई है।
जो भारत द्वारा 1954 में मापी गई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर अधिक है।
9. मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को मनाया जाता है।
10 दिसम्बर को प्रतिवर्ष मानवाधिकार दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। वर्ष 1948 में पहली बीएफ संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसम्बर को हर साल इसे मनाए जाने की घोषणा की गई है। इसे सार्वभौमिक मानव अधिकार घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मान में प्रतिवर्ष इसे विशेष तिथि पर मनाया जाता है।
10. मशहूर कवि मंगलेश डबराल का निधन।
उत्तराखंड के रहने वाले मशहूर कवि मंगलेश डबराल का निधन हो गया। वह कॉरोना से संक्रमित थे , फेफड़े में निमोनिया की शिकायत थी ।
72 साल के डबराल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित थे। उन्होंने बुझ गई "पहाड़ पर लालटेन", "घर का रास्ता","हम जो देखते है", "मुझे दिखा एक मनुष्य" जैसी कई कविताएं लिखी है।
Nice information
ReplyDeletety
ReplyDelete