-->

Wednesday, 12 August 2020

Currnet affairs 12 August 2020 latest Currnet affairs for all exams

दैनिक समाचार के आधार पर SSC, IBPS, railway, IAS, RAS, Highcourt, LDC, IB Exmas के लिए उपयोगी Top Current affairs..
 राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित होंगे।
aapno pardesh

Currnet affairs 12 August 2020 latest Currnet affairs for all exams


इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है।


Current affairs 12
 August 2020


1. उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन


उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। Covid के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर उनको इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
70 साल की उम्र में राहत इंदौरी का निधन हुआ है।


2. एनटीपीसी ने कॉर्पोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में उत्कृष्ठ उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई- आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरुस्कार 2019 जीता।


नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन - एनटीपीसी ने कॉर्पोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में उत्कृष्ठ उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई आइटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार 2019 जीता है।
एनटीपीसी बिजली संयंत्रों के आसपास बसने वाले लोगों के सतत विकास के लिए प्रयासरत रहा है
एनटीपीसी के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम - बालिका सशक्तिकरण मिशन के तहत स्कूल जाने वाली लड़कियों को उनके समग्र विकास में सहायता के लिए अपने पावर स्टेशनों के आसपास के क्षेत्र में चार सप्ताह के आवासीय कार्यक्रम चलता है।

Top Currnet affairs 12 August 2020


3. भारत ने मालदीव इंडस्ट्रियल फिशिरिज कंपनी को एक करोड़  80 लाख अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया।

भारत में मालदीव इंडस्ट्रीयल फिशिरिज कंपनी - एम आई एफ सी ओ में मत्स्य पालन सुविधाओ के विस्तार के लिए मालदीव सरकार को एक करोड़ 80 लाख अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया है।

इस परियोजना में मछलियों को जमा करने ओर उनके भंडारण की सुविधाओं ओर टूना मछली पकाने तथा मछली के चारे की तैयारी के लिए संयंत्रो की स्थापना में इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा।

4. रूस ने कोरोना वायरस वैक्सीन का पंजीकरण कराया।


रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन का पंजीकरण कर लिया है।
इस वैक्सीन का पहला डोज राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को दिया है।
अधिकारियों के अनुसार वैक्सीन सबसे पहले चिकित्साकर्मियों, शिक्षकों ओर जोखिम की जद में आने वाले समूह को दी जाएगी।
रूस ने इस वैक्सीन का नाम स्पूतनिक वी रखा है।

5. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मानव तथा हाथियों के बीच संघर्ष पर एक पोर्टल का शुभारम्भ किया।


केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ओर वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्व हाथी दिवस 2020 पर हाथियों के संरक्षण के बेहतरीन तौर तरीको के बारे में एक दस्तावेज का विमोचन किया है।उन्होंने हाथियों ओर मनुष्यो के बीच संघर्ष पर एक पोर्टल को लॉन्च किया।
विश्व हाथी दिवस का आयोजन हाथियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है।

latest Currnet affairs today 2020


6. उज़्बेकिस्तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में मनीष प्रभात को नियुक्त किया गया।


विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को उज़्बेकिस्तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
मनीष प्रभात संतोष झा का स्थान लेंगे। वर्तमान में मनीष प्रभात विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत है।


7. विश्व युवा दिवस 12 अगस्त को मनाया जाता है।


अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त को मनाया जाता है। पहली बार 2000 में इसका आयोजन किया गया था।
सम्पूर्ण विश्व का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है ओर देश के विकास में युवाओं का बड़ा योगदान होता है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 17 सितम्बर 1999 को युवा विश्व सम्मेलन के दौरान की गई सिफारिशों को मानते हुए हर वर्ष 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाने की घोषणा हुई।

विश्व युवा दिवस 2020 की थीम - वैश्विक कार्य के लिए युवाओं की भागीदारी ( Youth Engagement for Global Action )

Today Current affiars PDF download


8. जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया।


जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में सप्ताह भर चलने वाले गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया।

श्री शेखावत ने इस अवसर पर निशुल्क आईवीआर आधारित टेलीफोन नंबर डायल कर इस अकादमी का शुभारंभ किया।
स्वच्छ भारत मिशन अकादमी मोबाइल टेक्नोलोजी पर आधारित है ओर इसमें स्वच्छग्रहियो, एनजीओ ओर अभियान के दूसरे चरण के अन्य साझेदारों को प्रक्षिक्षण देकर उनके क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

9. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने " कनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग, चेंजिग " पुस्तक का विमोचन किया।


उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने " कनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग, चेंजिग " पुस्तक का विमोचन किया।
इस पुस्तक में उपराष्ट्रपति के रूप में श्री वैंकेया नायडू के तीन वर्ष के कार्यकाल की जानकारी दी गई है।

10. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल इन्फ्रास्टरक्चर पाइपलाइन - एनआईपी का उद्घाटन किया।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन डैशबोर्ड नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन - एनआईपी का उद्घाटन किया।

इस डेशबॉर्ड से बुनियादी क्षेत्र की परियोजना के बारे में सभी जानकारियां मिल सकेंगी। इस डेशबॉर्ड का संचालन इंडिया इन्वेस्टमेंट ग्रिड के रहा है। इंडिया इन्वेस्टमेंट ग्रिड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है , जिस पर देश में निवेश की संभावनाओं ओर स्थितियों को वास्तविक समय में दर्शाया जाता है।

Read Also

11 अगस्त करेंट अफेयर्स

10 अगस्त करेंट अफेयर्स

0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog