-->

Tuesday 11 August 2020

Currnet affairs 11 August 2020 latest Currnet affairs for all exams

दैनिक समाचार के आधार पर SSC, IBPS, railway, IAS, RAS, Highcourt, LDC, IB Exmas के लिए उपयोगी Top Current affairs..
 राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित होंगे।
aapno pardesh

Currnet affairs 11 August 2020 latest Currnet affairs for all exams


इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है।


Current affairs 11
 August 2020


1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया 1 लाख करोड के एग्री इंफ्रा फंड को लॉन्च 


▪️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 जुलाई को एग्री इंफ्रा फंड को मंजूरी दी थी। एक महीने से कम की अवधि में इसकी शुरुआत कर दी है। इस योजना का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर ओर सुविधाए बढ़ाना है। ताकि किसानों को उनके गांव में ही सुविधाए मिल सके।
▪️ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8 जुलाई को एक लाख करोड रूपए के एग्री इंफ्रा फंड को मंजूरी दी थी।
▪️ यह फंड कटाई के बाद फसल प्रबन्धन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने ओर कम्यूनिटी के लिए एगरीकल्चर एसेट्स बनाने के लिए लोन देगा। इनमे कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, प्रोसेसिंग यूनिट शामिल है।
▪️ इस योजना में शामिल होने के लिए 12 में से 11 सरकारी बैंकों ने पहले ही एमओयू पर साइन कर लिया है। इस वर्ष में 10 हजार करोड़ रुपए का लोन देगी
▪️ इस फंड स्कीम के तहत लोन पर सालाना ब्याज में 3 फीसदी छूट दी जाएगी। यह छूट अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक के लोन पर होगी । ब्याज छूट का लाभ ज्यादा से ज्यादा 7 साल तक मिलेगा।

Top Currnet affairs today 11 August


2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के लिए पहली सबमरीन ऑप्टीकल फाइबर केबल का उद्घाटन किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई ओर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के बीच 2300 किलोमीटर की पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क का उड़गठन किया।
▪️ प्रधानमत्री ने कहा यह परियोजना आसानी से जीवन यापन के लिए केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता है।
▪️ इस परियोजना से द्वीप में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
▪️ प्रधानमत्री के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हाई स्पीड नेट लोगो को डिजिटल इंडिया के सभी लाभ मिलेंगे कनेक्टिविटी पर्यटन विकास का हिस्सा होंगे।

3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का शुभारम्भ किया।


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का शुभारम्भ किया।
▪️ इस कदम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लिए स्थानीय विनिर्माण के साथ दृष्टि को बढ़ावा देना है।
▪️ इसके तहत घरेलू रक्षा उत्पादन को गति देना है। इसके तहत स्वदेशी रक्षा विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़े का निर्माण करना है।

Latest current affairs today 2020


4. केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ओर प्रलाहाद जोशी ने कर्नाटक के हुबली में रेलवे संग्रहालय को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समर्पित किया।


▪️ रेलमंत्री पियूष गोयल ओर संसदीय कार्य मंत्री प्रलाहद जोशी ने कर्नाटक के हुबली में एक रेलवे संग्रहालय को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समर्पित किया। इस आयोजन की अध्यक्षता रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी ने की।
▪️ यह रेल संग्रहालय उत्तरी कर्नाटक में पहला ओर मेसुरू में ऐतिहासिक रेल संग्रहालय के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे में दूसरा है।

5. श्रीलंका में महिंद्रा राजपक्षे ने चोथी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।


▪️ श्रीलंका में महिंद्रा राज पक्षे ने चोथी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है।
▪️ महिंद्रा राज पक्षे ने केरुनेगला से चुनाव लडा ओर रिकॉर्ड 5,27364 वोट पाकर विजय मिली थी।
▪️ महिंद्रा राज पक्षे ने 2006 से 2015 तक देश के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है।

Today Current affiars in Hindi


6. जैव ईंधन दिवस 10 अगस्त को मनाया जाता है।


पेट्रोलियम ओर प्राकृतिक गेस मंत्रालय हर साल 10 अगस्त को जैव ईंधन दिवस मनाता है।
▪️ मंत्रालय ने इस अवसर पर एक वेबिनार आयोजित किया जिसका विषय था "आत्मनिर्भर भारत की ओर जैव ईंधन"
▪️ गैर जीवाश्म ईंधन के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए हर साल जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है।

7. हरिदयाल प्रसाद पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी ओर सीईओ बने।


पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने हरिदयाल प्रसाद को अपना नया एमडी ओर सीईओ नियुक्ति किया है। 
▪️ हरिदयाल प्रसाद नीरज व्यास की जगह लेंगे।
▪️ प्रसाद को एसबीआई ओर एसबीआई कार्ड्स ओर पेमेंट्स सर्विसेज में बैकिंग ,अन्तर्राष्ट्रीय ऑपरेशन्स का अनुभव है।

8. बांग्लादेश भारतीय सैनिकों के लिए स्मारक स्थापित करेगा।


▪️ बांग्लादेश ने भारतीय सैनिकों के लिए स्मारक बनाने की घोषणा की है। 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से मुक्त करने करने के लिए जो भारतीय सैनिक शहीद हुए थे उनकी स्मृति में बांग्लादेश स्मारक स्थापित करेगा।
▪️ बांग्लादेश की सरकार ने त्रिपुरा की सीमा पर 3.5 एकड़ का चयन किया है।
▪️प्रस्तावित स्मारक भारतीय सेना के लिए बन रहा है। ताकि भारतीय सेना ओर बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों के बीच अमरदीप को संजोया जा सके।


Current affairs today PDF download


9. गुजरात सरकार ने किसानों के लिए किसान सहाय योजना शुरू की है।


▪️  गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि इस बार किसान बीमा कंपनी का प्रीमियम नहीं भरेंगे। किसानों को फसल बीमा देने के लिए गुजरात में किसान सहाय योजना शुरू की जा रही है।
▪️ गुजरात में हर साल 1800 करोड़ रुपए हर साल प्रीमियम की रकम दी जाती है।

10. खुदीराम बोस दिवस 11 अगस्त


 ▪️ 11 अगस्त को खुदीराम बोस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
▪️ साल 1908 में 11 अगस्त को यह महान क्रांतिकारी शहीद हुए थे।
▪️ खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसम्बर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के बहुवेनी नामक स्थान पर हुआ था।
▪️ उनके पिता का नाम बाबू त्रिलोकीनाथ बोस ओर माता का नाम लक्ष्मी प्रिया देवी था।
▪️ खुदीराम बोस को 19 साल की उम्र में फांसी की सजा दी गई थी।


Read Also

10 अगस्त करेंट अफेयर्स

0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog