-->

Saturday 8 August 2020

Currnet affairs 8 August 2020 latest current affairs for all exams


दैनिक समाचार के आधार पर, नवीनतम करेंट अफेयर्स बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपयोगी , डेली करेंट अफेयर्स रेलवे परीक्षाओं के लिए, सरकारी परीक्षाओं के लिए top current affairs  राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी, करेंंट अफेयर्स टुडे इन हिंदी, इंंडिया करेंट अफेयर्स 

Currnet affairs 8 August 2020 latest current affairs for all exams

इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है

Current affairs 8 August 2020


1. हाल ही में भारत का नया नियंत्रक ओर महालेखा परीक्षक किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - गिरीश चन्द्र मुर्मू

गिरीश चन्द्र मुर्मू को भारत का नया नियंत्रक ओर महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया है । गिरीश चन्द्र मुर्मू इससे पहले केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले उप राज्यपाल पद पर नियुक्त थे। गिरीश चन्द्र मुर्मू 1985 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी है।


2. हाल ही में किस टीवी अभिनेता का निधन हो गया?

उत्तर - समीर शर्मा

जाने माने टीवी अभिनेता समीर शर्मा का निधन ही गया। अभिनेता ने 5 अगस्त 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। समीर शर्मा ने टीवी सीरियल कहानी घर घर की, सास भी कभी बहू थी, लेफ़्ट राईट लेफ्ट में काम किया था।

Top Currnet affairs today 2020


3. WTF ने हाल ही में अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

उत्तर - सुरेश रैना ओर हरमनप्रीत कोर

स्पोर्ट प्लेटफॉर्म WTF SPORTS ने क्रिकेटर सुरेश रैना ओर हरमनप्रीत कोर को अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

Important days of August month 

4. हाल ही में अमेरिका के किस प्रसिद्ध  ओर पुलित्जर पुरुस्कार से सम्मानित लेखक का निधन हो गया ?

उत्तर - शर्ली एन गेऊ

प्रसिद्ध कथा लेखक ओर पुलितजर पुरुस्कार से सम्मानित  शर्ली एन गेऊ का निधन हो गया  उनकी पहली पुस्तक द ब्लेक प्रिंस 1954 में प्रकाशित हुई थी। शर्ली एन गेऊ को The Keepers of the House के लिए 1965 में पुलित्जर पुरुस्कार मिला था।

latest Currnet affairs 8 August


5. भारत की पहली किसान रेल कहा पर चलाई गई ?

उत्तर - महाराष्ट्र से बिहार के बीच

भारतीय रेल ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किसान रेल की शुरुआत की है। यह ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक चलेगी।  किसान रेल दूध सब्जी जैसी जल्दी खराब होने वाली चीजों को बाजार तक पहुंचाएगी। रेल मंत्री पियूष गोयल ओर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

6. हाल ही में समय की निगरानी के लिए OHE एप को किसने लॉन्च किया ?

उत्तर - भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे ने एक ओवरहेड इक्विपमेंट इंस्पेक्शन एप (OHE) लॉन्च किया गया। जो तकनीकी खामियों के कारण ट्रेन की देरी और लंबे इंतजार को कम करने में मदद करेगा।

7. हाल ही में UPSC के नए चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - प्रदीप कुमार जोशी

प्रोफेसर प्रदीप कुमार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए है। उन्होंने अरविंद सेक्सेना का स्थान लिया है। प्रदीप जोशी वर्तमान में आयोग के सदस्य है। वह छत्तीसगढ़ ओर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन भी रह चुके है।

Today Current affiars PDF download


8. हाल ही में एयर इंडिया का कोनसा विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया?

उत्तर - एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737

एयर इंडिया का विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। कोझिकोड एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसलने से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट ओर को - पायलट सहित 15 लोगो की मृत्यु हो गई ।

9. हाल ही में अमेरिका ने Hong Kong के किस मुख्य कार्यकारी पर प्रतिबन्ध लगाया है ?

उत्तर - केरी लेम

अमेरिका ने हांगकांग की मुख्य कार्यकारी केरी लेम पर प्रतिबन्ध लगाया है। केरी लेम पर हांगकांग की राजनीतिक स्वतंत्रता की बाधित करने के आरोप है। लेम होंगकोंग की सबसे बड़ी अधिकारी है।

10. हाल ही में आईसीसी ने किस प्रतियोगिता को रद्द करने की घोषणा की है ?

उत्तर - महिला क्रिकेट विश्व कप

कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वनडे विश्व कप को अगले साल तक स्थगित कर दिया है।

Read Also

7 अगस्त करेंट अफेयर्स

0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog