-->

Thursday 16 July 2020

Currnet affairs 16 July 2020/ latest current affairs for all exams

दैनिक समाचार के आधार पर, नवीनतम करेंट अफेयर्स बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपयोगी , डेली करेंट अफेयर्स रेलवे परीक्षाओं के लिए, सरकारी परीक्षाओं के लिए top current affairs  राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी, करेंंट अफेयर्स टुडे इन हिंदी, इंंडिया करेंट अफेयर्स 

Currnet affairs 16 July 2020/ latest current affairs for all exams

 इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है

Currnet affiars 16 जुलाई 2020


1. World Youth skills day दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर - 15 जुलाई
world Youth skills day 2020

15 जुलाई को World youth skills day मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा world youth skills day की स्थापना 11 November 2014 को की गई थी। इसके बाद पहली बार इसकी शुरुआत 15 जुलाई 2015 से की गई थी। जो हर साल पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

World Youth skills day 2020


2. हाल ही में Google ने जियो प्लेटफॉर्म्स में कितनी राशि निवेश करने की घोषणा की है?

उत्तर - 33,737 करोड़ रुपए

जियो प्लेटफॉर्म्स में Google 33,737 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसके लिए Google जियो में 7.7 % हिस्से के लिए निवेश करेगा।

Top current affairs today 2020


3. हाल ही में एशियन डेवलपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - अशोक लवासा

भारतीय निर्वाचन आयोग के  चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को एशियन डेवलपमेंट बैंक का उपाध्यक्ष बनाया गया है। 1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी है।


Important days of July 2020

4. हाल ही में मोनोको में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - जावेद अशरफ

फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ मोनाको में भारत के अगले राजदूत की भूमिका निभाएंगे।
1991 बैच के भारतीय विदेश सेवा में अधिकारी अशरफ को मोनाको में भारत के अगले राजदूत की भी जिम्मेदारी दी गई है। वह पेरिस में रहकर दोनों जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

Currnet affiars in Hindi 2020


5. हाल ही में फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने किस खिलाड़ी को "लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार" से सम्मानित करने की घोषणा की है ?

उत्तर - दिग्गज हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे ओर भारत की 1975 विश्व कप जीत के नायकों में शामिल अशोक कुमार को मोहन बागान  फूटबॉल क्लब के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा।

6. हाल ही में किस भारतीय को ग्लोबल ह्यूमेनीटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर - सचिन अवस्थी

सचिन अवस्थी को लंदन में ग्लोबल ह्यूमेनीटेरियन अवॉर्ड अवॉर्ड्स 2020 के लिए आयोजित एक वेबिं नार में " Top Publicist" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सचिन अवस्थी ने हरिद्वार से वाराणसी  तक 5 दिवसीय लंबी स्वच्छ गंगा जागरूकता यात्रा का आयोजन किया था, जिसे गंगे स्वच्छ ता जन जागरण यात्रा भी कहा जाता है।

today currnet affairs 16 July 2020


7. भारत की प्रसिद्ध सिरेमिक कलाकार जिनका हाल ही में निधन हो गया ?

उत्तर - ज्योत्स्ना भट्ट

गुजरात की प्रसिद्ध सिरेमिक कलाकार ज्योत्स्ना भट्ट का निधन हो गया । उनका जन्म 1940 में कच्छ गुजरात में हुआ था। भारत में समकालीन मृत्तिका कला के क्षेत्र में उनका अहम योगदान था।

स्कूली बच्चों पर हावी online कक्षाएं....

8. हाल ही में विमोचन की गई पुस्तक "If It Bleeds " के लेखक कौन है?

उत्तर - स्टीफन किंग

स्टीफन किंग द्वारा लिखी गई चार कहानियों का संग्रह "If It Bleeds" पुस्तक का विमोचन किया गया है। इस पुस्तक को हेचेट इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है।


top ten currnet affairs question and answer


9. हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - डॉ विधु पी नायर

भारत सरकार ने डॉ विधु पी नायर को तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्यरत है। वह 2002 बैच के विदेश सेवा का अधिकारी हैं।

10. हाल ही में Corona टेस्टिंग किट " कोरोश्योर" किसने विकसित की है?

उत्तर - आईआईटी दिल्ली

भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान दिल्ली ने Corona वायरस की जांच के लिए एक सस्ती टेस्टिंग किट विकसित की है। इस टेस्टिंग किट को कोरोश्योर नाम दिया है। Corona टेस्टिंग किट को केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ओर राज्य मंत्री संजय घोत्रे ने लॉन्च किया है।

READ ALSO

15 JULY CURRENT AFFAIRS

14 JULY CURRENT AFFAIRS

13 JULY CURRENT AFFAIRS

0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog