-->

Thursday 30 July 2020

Currnet affairs 30 July 2020 latest current affairs for all exams

दैनिक समाचार के आधार पर, नवीनतम करेंट अफेयर्स बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपयोगी , डेली करेंट अफेयर्स रेलवे परीक्षाओं के लिए, सरकारी परीक्षाओं के लिए top current affairs  राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी, करेंंट अफेयर्स टुडे इन हिंदी, इंंडिया करेंट अफेयर्स 

Currnet affairs 30 July 2020 latest current affairs for all exams

 इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है

Currnet affairs 30 JULY 2020


1. हाल ही में भारत के किस लड़ाकू विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत पहुंची है?

उत्तर - राफेल
राफेल बेड़े के पहले 5 विमान फ्रांस से भारत पहुंच गए

राफेल बेड़े के पहले 5 विमान फ्रांस से भारत पहुंच गए है। राफेल विमान फ्रांस के बोडो शहर से उड़ान भरकर 7000 km की यात्रा करके भारत के अंबाला हरियाणा पहुंचे।


2. "Quest For Restoring Financial Stability In India" पुस्तक के लेखक कौन  है?

उत्तर - विराल वी आचार्य
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विराल वी आचार्य ने  "Quest For Restoring Financial Stability In India" शीर्षक पुस्तक लिखी है।

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विराल वी आचार्य ने  "Quest For Restoring Financial Stability In India" शीर्षक पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक को SAGE publication India Pvt ltd द्वारा प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक में भारत में वित्तीय स्थिरता को बहाल करने के लिए उनके द्वारा किए अनुसंधान का वर्णन किया गया है जो निरन्तर सुधार के लिए एक ठोस योजना प्रदान करती है।

Top Currnet affairs today 30 JULY



3. भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित नोका जिसको गुस्ताव ट्रवे अवॉर्ड दिया गया है?

उत्तर - आदित्य
भारत की पहली सौर उर्जा संचालित नोका आदित्य ने इलेक्ट्रिक बोट्स ओर बोटिंग में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित गुस्ताव त्र्वे अवॉर्ड जीता है।

भारत की पहली सौर उर्जा संचालित नोका आदित्य ने इलेक्ट्रिक बोट्स ओर बोटिंग में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित गुस्ताव ट्रवे अवॉर्ड जीता है।


4. हाल ही में "MoEs- नॉलेज रिसोर्स सेंटर नेटवर्क " को किसने लॉन्च किया है ?

उत्तर - पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने MoEs - नॉलेज रिसोर्स सेंटर नेटवर्क लॉन्च किया है।

Latest Current affairs 2020



5. हाल ही में प्रीमियर लिग्स गोल्डन बुट फुटबॉल अवॉर्ड किसने जीता ?

उत्तर - जेमी वर्डी

लिसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जेमी बर्डी को 2019/20 सीजन में 23 गोल करने के लिए प्रीमियर लीग्स गोल्डन बुट फुटबॉल अवॉर्ड से नवाजा गया । उन्होंने आर्सेनल के स्ट्राइकर पियरे एमरिक को हराकर प्रतिष्ठित व्यक्तिगत पुरुस्कार जीता है।

6. हाल ही में बांग्लादेश के किस तेज गेंदबाज को डोपिंग में फेल होने के कारण 2 साल का प्रतिबन्ध लगा है?

उत्तर - काजी अनिक इस्लाम

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज काजी इस्लाम  पर राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2018 में हुए डोप टेस्ट में फेल होने के बाद 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया।

Current affairs today PDF download


7. बाल कल्याण कार्यकर्ता जिनका हाल ही में निधन हो गया ?

उत्तर - अच्युता राव

बाल हक्कुला संघम के संस्थापक ओर अध्यक्ष पी अच्युता राव का निधन हो गया। वह एक प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता थे। उन्हें बाल विवाह, बाल यौन शौषण की घटनाओं और बाल श्रम को रोकने में मदद करने के लिए जाना जाता है।


8. हाल ही में भारत सरकार ने एचआरडी मिनिस्ट्री का नाम बदलकर क्या कर दिया ?

उत्तर - शिक्षा मंत्रालय

मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दी गई है।

Today Current affairs 2020


9. हाल ही में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को सिंगापुर  में विपक्ष का नेता चुना गया है ?

उत्तर - प्रीतम सिंह
pritam singh

पेशे से वकील प्रीतम सिंह को प्रवर समिति, लोक लेखा समिति में विपक्षी सदस्यों की नियुक्ति में जगह मिली है।

10. हाल ही में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सरकार ने कोनसा मोबाइल एप लॉन्च किया है?

उत्तर - स्वनिधी मोबाइल एप
केन्द्र सरकार ने पीएम स्वनीधी योजना के लिए सवनिधी मोबाइल एप को लॉन्च किया है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार तक का लोन दिया जाता है


Read Also

29 जुलाई करेंट अफेयर्स 

28 जुलाई करेंट अफेयर्स

27 जुलाई करेंट अफेयर्स

0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog