-->

Friday 17 July 2020

Currnet affairs 17 July 2020/ latest current affairs for all exams

दैनिक समाचार के आधार पर, नवीनतम करेंट अफेयर्स बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपयोगी , डेली करेंट अफेयर्स रेलवे परीक्षाओं के लिए, सरकारी परीक्षाओं के लिए top current affairs  राजस्थान परीक्षाओं के लिए उपयोगी समसामयिकी जानकारी, करेंंट अफेयर्स टुडे इन हिंदी, इंंडिया करेंट अफेयर्स 

Currnet affairs 17 July 2020/ latest current affairs for all exams

 इस पोस्ट में आप डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जो आपके एग्जाम में आने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहां दिए जा रहे है। यह qustion डेली न्यूज़ पेपर के आधार पर बनाए गए है। अगर किसी प्रश्न में त्रुटि हो तो कमेंट बॉक्स में बताए। आपके सुझाव आमंत्रित है

Currnet affiars 17 July 2020


1. वैज्ञानिक तथा ओद्यौगिक अनुसंधान परिषद                   (सीएसआईआर)ओर आईआईएम के नए निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - श्री निवास रेड्डी

वैज्ञानिक तथा ओद्यौगिक अनुसंधान परिषद ओर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम) के निदेशक श्री निवास रेड्डी को नियुक्त किया गया है।

top current affairs today 17 JULY


2. हाल ही में किस अमेरिकी फर्राटा धावक को प्रतिबंधित कर दिया है?

उत्तर - डिजा स्टिवेंस

ओलंपिक फाइनल में खेलने वाली फर्राटा धावक डीजा स्टीवेंस पर डोप टेस्ट नहीं देने के करना 18 महीने का प्रतिबन्ध लगा दिया है।

3. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लुप्त जनजाति के बारे में किस पुस्तक का विमोचन किया है?

उत्तर - एम्स द टेंग्मस : एन एथनोलोजिकल स्टडी ऑफ द क्रिटिकली एंडेजर्ड ग्रुप ऑफ अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांदू ने लुप्त जनजाति के बारे एम्स द टेंग्मस : एन एथनोलोजिकल स्टडी ऑफ द क्रिटिकली एंडेजर्ड ग्रुप ऑफ अरुणाचल प्रदेश पुस्तक का विमोचन किया है। यह पुस्तक अरुणाचल प्रदेश में गंभीर रूप से लुप्तप्राय भाषण समुदाय टंगमस पर आधारित है

World Youth skills day 2020

4. हाल ही में सूरीनाम में किस भारतीय को राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?

उत्तर - चंद्रिका प्रसाद

भारतवंशी चंद्रिका प्रसाद संतोखी को लेटिन अमेरिकी देश सूरीनाम का राष्ट्रपति चुना गया है। उन्होंने पूर्व तानाशाह डेसी बाउटर्स का स्थान लिया।

Currnet affiars for all exmas

5. हाल ही में यूएसआईबीसी ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2020 किसे दिया गया है?

उत्तर - टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखर ओर लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम ताईक्लेट

 टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखर ओर लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम ताईक्लेट को इस साल का यूएसआईबीसी ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2020 किसे दिया है।

Important days of July 2020

6. भारत का पहली संपर्क रहित कार पार्किंग की व्यवस्था कहा की गई है?

उत्तर - हैदराबाद एयरपोर्ट

हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने covid 19 के बीच सुरक्षित हवाई अड्डा प्रदान करने के लिए भारत की पहली पूरी तरह से संपर्क रहित एयरपोर्ट कार पार्किंग की शुरुआत की है।

latest current affairs today in Hindi


7. हाल ही में ऑनलाइन शिक्षा के लिए "PRAGYATA" दिशा निर्देश किसने जारी किए है?

उत्तर - मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने डिजिटल शिक्षा के लिए PRAGYATA ऑनलाइन दिशा निर्देश जारी किए है। दिशा निर्देश के अनुसार प्राइमरी से पहले के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 30 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

स्कूली बच्चों पर हावी online कक्षाएं....

8. हाल ही में ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री जिन्होंने इस्तीफा दिया है?

उत्तर - एलिस फाख्फख

ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री एलिस फाख्फख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विश्वास मत हासिल करने ओर देश के संस्थानों के बीच बढ़ रहे संघर्षों से बचने के लिए दिया गया है।

latest current affairs PDF

9. अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर - 17 जुलाई

17 जुलाई को प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय को बढ़ावा देना ओर अन्तर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के कार्यों का समर्थन करना है।

10. हाल ही में इंफ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का पुरुस्कार किसे दिया गया है?

उत्तर - वेदप्रकाश दुदेजा

रेल इंफ्रा एंड मोबिलिटी बिजनेस डिजिटल अवॉर्ड्स द्वारा वेदप्रकाश दूदेजा को प्रतिष्ठित "इंफ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर" का अवॉर्ड दिया गया। वेदप्रकाश दुदे जा RLDA के उपाध्यक्ष है।

RLDA - Rail Land Development Authority

READ ALSO

16 JULY CURRENT AFFAIRS

15 JULY CURRENT AFFAIRS

14 JULY CURRENT AFFAIRS

0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog