-->

Friday 12 June 2020

बाल श्रम निषेध दिवस 2020 थीम - Protect children in covid-19 times

       बाल श्रम निषेध दिवस 2020 थीम 

 बाल श्रम दिवस 2020


world day against child labour 2020

बाल श्रम निषेध दिवस हर साल 12 जून को मनाया जाता है।
दुनिया भर में बहुत से बच्चे ऐसे होते है जिनको छोटी सी उम्र में  पढ़ने लिखने की बजाय काम करवाया जाता है। कुछ पारिवारिक मजबूरी से तो कुछ जबरन । इस तरह उनसे बाल मजदूरी करवाई जाती है। 
सिंग्नल ओर छोटे छोटे बच्चे भीख मांगते नजर आते हैं जिनके हाथ में स्लेट होनी चाहिए थी उनके हाथ में कटोरा नजर आता है यह एक चिंताजनक स्थिति है।
यह दशा भारत  में नहीं बल्कि पूरे विश्व में नजर आ जाएगी। इसी वजह को ध्यान रखते हुए हर साल 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने 2002 से world day against child labour day की शुरुआत की थी।


बाल श्रम निषेध दिवस का उद्देश्य 

लोगो को बाल श्रम की समस्या से अवगत कराना ओर उन्हें जागरूक करना ताकि इसे मिटाना के लिए या इससे लडने के लिए अच्छे तरीके ढूंढे जा सके  

बाल श्रम निषेध दिवस 2020 की थीम 

इस साल बाल श्रम निषेध दिवस की थीम है "protect children in covid 19 times"
covid -19 महामारी के कारण कई लोगो की जिंदगी को प्रभावित किया है ओर इस वजह से कई बच्चो की जिंदगी भी प्रभावित हुई है ओर इस स्थिति में बच्चो से जबरदस्ती काम करवाया जाता है इसलिए इस बार की थीम है ' कोराना वायरस के इस दौर में बच्चो को बचाना '

0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog