-->

Saturday 13 June 2020

World Blood Donor day 14 June 2020: आप भी कर सकते है Blood donet

           विश्व रक्तदाता दिवस 14 

विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को मनाया जाता है। विश्व रक्तदान दिवस 2004 में पहली बार मनाया गया। इसका उद्देश्य है रक्तदान को बढ़ावा देना है। इसकी शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई है।




विश्व रक्तदान दिवस 2004 से मनाया जा रहा है । दुनिया में खून की जरूरत या खून की कमी को पूरा करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। 

क्यों मनाया जाता है world blood donor day 

14 June को कार्ल लेंडस्टेनर का जन्म हुआ था । कार्ल लेंडस्टनर ने ABO ब्लड ग्रुप का पता लगाया था। इसी के जन्मदिन पर यह विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। कार्ल लैंड स्टेनर को इस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार भी मिला था।


विश्व रक्तदाता दिवस 2020 की थीम 

world blood donor day theme - safe blood saves lives ( सुरक्षित रक्त, बचाए जीवन ) 
इस रक्तदाता दिवस पर एक स्लोगन दिया गया है - give blood and make the world a healthier place

कोन कर सकता है रक्तदान 

कोई भी स्वस्थ मनुष्य जो 18 साल से ऊपर ओर 65 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाइए वो रक्तदान कर सकता है। 
रक्तदान करने के लिए न्यूनतम वजन 45 kg होना चाहिए।
जो रक्तदान करता है वो शुगर , Hiv, एनीमिया, केंसर, टीबी का मरीज नहीं हो।
एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने वाले रक्तदान नहीं कर सकते है। 

रक्तदान करने से लोगो में डर

रक्तदान के संबध में कई भ्रांतिया फैली हुई की रक्तदान करने से कमजोरी आती है, चक्कर आने लगते है, खून वापस नहीं बनता है। बीमार जल्दी होता है 
इन सब भ्रांतियों को दूर करने के लिए ही विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।

आप भी कर सकते है रक्तदान 

एक ओसत व्यक्ति के शरीर में 5-6 लीटर रक्त होता है ओर रक्तदान में केवल 1 यूनिट रक्त ही लिया जाता है । एक बार रक्तदान से आप 3 लोगो की जिंदगी बचा सकते है।

इस ग्रुप के लोग इन लोगो को कर सकते है अपना रक्त 

A+    वाले A+ AB+
A-     वाले  A+ A- AB+ AB- 
B+     वाले B+ AB+
B-      वाले  B+ B- AB+ AB-
O+      वाले O- A+ B+ AB+
O-       वाले  O+ O- A+ A- B+ B- AB+  AB-    
AB+    वाले AB+ 
AB-     वाले AB+  AB-

0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog