-->

Saturday 30 May 2020

सवाई माधोपुर जिला सामान्य ज्ञान

            सवाई माधोपुर जिला सामान्य ज्ञान

सवाई माधोपुर जिला दर्शन, सवाई माधोपुर की तहसीलें
सवाई माधोपुर जिला


सवाई माधोपुर जिला दर्शन

सवाई माधोपुर राजस्थान राज्य का एक जिला है। इसका जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर है। सवाई माधोपुर जिले में 8 तहसील है। 
सवाई माधोपुर जिले की तहसीलें
सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, खंडार, बोंली, चोथ का बरवाड़ा, मलाना डूंगर, बामनवास, वजीरपुर
सवाई माधोपुर की स्थापना जयपुर के शासक सवाई माधोसिंह ने को थी

रणथंभौर
 रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश का प्रसिद्ध मंदिर है। कुछ भी मांगलिक बेला हो यही पर पहले निमंत्रण आता है।

रणथंभौर बाघ अभयारण्य - सवाई माधोपुर में स्थित यह भारत की पहली बाघ परियोजना है। इस बाघ परियोजना को 1973 में शुरू किया गया था। अब रणथंभौर अभ्यारण्य का नाम बदलकर राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान कर दिया गया है। इस अभ्यारण्य में बघेरा, भालू, जंगली सूअर, चीतल, चिंकारा, आदि जानवर पाए जाते हैं।

चोथ का बरवाड़ा
यहां पर प्रसिद्ध चोथ माता का मंदिर है। यह केंजरो की आराध्य देवी है। यहां चोथ माता का मेला कृष्णा तृतीया से माघ कृष्णा अष्टमी तक विशाल मेले का आयोजन होता है।
यह स्थान सीसा ओर जस्ता उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।

घुश्मेश्वर महादेव मंदिर - शिवाड़ में भगवान शिव का मंदिर है। यहां पर 12 वा ज्योतिर्लिंग स्थित है।
शिवाड़ मेला - शिवाड़ में फाल्गुन कृष्णा 13 को लगता है।
हिरामन का मेला - सवाई माधोपुर

चमत्कार जी का मंदिर - यह मंदिर आलमपुर में स्थित है। यह मंदिर भगवान  आदिनाथ  को समर्पित है।
इसरदा बांध - इसे काकर बांध भी कहते है। बनास नदी पर स्थित सवाई माधोपुर को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु इस बांध का निर्माण किया गया।

रणथंभौर दुर्ग -
इस दुर्ग का निर्माण रण थम्मन देव ने कराया था
नोलखा दरवाजा - यह रणथंभौर दुर्ग का मुख्य प्रवेश द्वार है
राजस्थान का प्रथम शाका 1301 ई में इसी रणथंभौर दुर्ग में हुआ था। यहां पर स्थित पदम तालाब में राणा हम्मीर की पुत्री देवलदे ने जल जोहर किया था।
रणथंभौर दुर्ग की कुंजी साइन किले को कहते है।

खंडार का किला - यह सवाई माधोपुर में स्थित है। इस दुर्ग का निर्माण सिसोदिया राजपूतों ने कराया था। इस दुर्ग में शारदा तोप स्थित है।



                       महत्वपूर्ण तथ्य

काला गोरा भेरव मंदिर - सवाई माधोपुर
मेन छपाई - सवाई माधोपुर की प्रसिद्ध है।




0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog