-->

Sunday 3 May 2020

राजस्थान एक परिचय

              राजस्थान एक परिचय           
                   राजस्थान एक परिचय

* राजस्थान की आकृति विषमकोण चतुर्भुज के समान है
 राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लंबाई 826 km. H
तथा पूर्व से पश्चिम की लंबाई 869 km. h

जार्ज थामस ने 1800 ई. में इस प्रदेश को राजपूताना नाम दिया था
कर्नल जेम्स टॉड ने 1829 ई. में अपनी पुस्तक "द एनाल्स एंड एंटीकुट्टीज ऑफ राजस्थान" में इसे रायथान,रजवाड़ा  राजस्थान नाम दिया
 "द एनाल्स एंड एंटीकुट्टीज ऑफ राजस्थान- द सेन्ट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट ऑफ इंडिया
26 जनवरी 1950 को संविधान में इसे " राजस्थान नाम दिया गया जिसका वर्तमान रूप 1 नवम्बर 1950 को मिला था

विस्तार 
 राजस्थान उत्तरी अक्षाशों और पूर्वी देशांतरो पर स्थित है
अक्षाशिय विस्तार
 23.3' उत्तरी अक्षांश से 30.12'  उत्तरी अक्षांश तक है
यह बोरकुंड  (बांसवाड़ा) से उत्तर में कोंना गांव (श्री गंगानगर) तक है
देशांतर विस्तार 
  69.30' पूर्वी देशांतर से 78.17' पूर्वी देशांतर तक है जो पश्चिम में कटरा (बाड़मेर) से पूर्व में सिलाना ( धौलपुर) तक है

राजस्थान के अक्षांश व देशान्तर का अंतर 1 डिग्री से कम है।

                            विस्तार


राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा 5920 km है जिसमें से 1070 km अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है तथा 4850 km अंतरराज्यीय सीमा है
राजस्थान राज्य से कोई तटीय सीमा नहीं लगती है।
राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान से लगती है
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा हिंदुमलकोट (श्री गंगानगर) से आरंभ होके शाहगढ़ (बाड़मेर) में समाप्त हो जाती है।
भारत पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को रेड क्लिफ रेखा के नाम से जाना जाता है।
राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के चार जिले स्तिथ है
श्री गंगानगर जिला - 210 km, 
बीकानेर जिला - 168 km, 
जैसलमेर जिला - 464 km, 
बाड़मेर जिला - 228 km 

राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिलों का आरोही क्रम
बीकानेर ----> गंगानगर --->बाड़मेर ---> जैसलमेर
राजस्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिलों का अवरोही क्रम
जैसलमेर ---> बाड़मेर ---> गंगानगर ---> बीकानेर

अंतरराज्यीय सीमा
राजस्थान की अंतरराजयीय सीमा 5 राज्यो से लगती है
मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तरप्रदेश, पंजाब
राजस्थान से सबसे ज्यादा अंतरराज्यीय सीमा बनाने वाला राज्य मध्य प्रदेश है
राजस्थान के 8 जीले अंतर्वर्ती सीमा वाले है।
राजस्थान में सीमावर्ती जिलों की संख्या 25 है।
राजस्थान के ऐसे जिले जिनकी केवल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा लगती  हो - दो जिले जैसलमेर ओर बीकानेर
राजस्थान में अंतर्राज्यीय सीमा का निर्धारण करने वाले जिलों की संख्या 23 है।
राजस्थान के गंगानगर ओर बाड़मेर दो जिले ऐसे है जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय दोनों सीमा लगती है।
राजस्थान के केवल अंतर्रज्यीय सीमा बनाने वाले जिलों की संख्या 21 है।
राजस्थान में न्यूनतम अंतरराज्यीय सीमा बनाने वाला जिला - बाड़मेर (14 km) (गुजरात बाड़मेर सीमा की लंबाई)
राजस्थान में न्यूनतम स्थलीय अंतरराज्यीय सीमा बनाने वाला जिला - भीलवाड़ा (16 km )

3 comments:

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog