-->

Saturday 9 May 2020

चित्तौड़गढ़ जिला सामान्य ज्ञान

              चित्तौड़गढ़ जिला सामान्य ज्ञान

                        चित्तौड़गढ़ जिला



     चित्तौड़गढ़ जिला राजस्थान का गौरव कहलाता है
  • इसकी आकृति घोड़े की नाल के समान होती है
  • चित्तौड़गढ़ नगर की स्थापना चित्रांगद मौर्य ने की
  • चितौड़गढ़ जिला बेड़च नदी के किनारे बसा हुआ है
  • कर्नल टॉड के अनुसार बप्पा रावल ने मान मौर्य से यह राज्य छिनकर यहां पर गुहिल वंश की स्थापना की
  • चित्तौड़गढ़ दुर्ग - चित्तौड़गढ़ दुर्ग बेडच ओर गंभीर नदी के किनारे बसा हुआ है इस दुर्ग की स्थापना चित्रांगद मौर्य ने चित्रकूट की पहाड़ी पर की
  • इसकी आकृति विशाल व्हेल मछली के समान है यह राज्य का सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट है इस गढ़ के बारे में कहा जाता है कि गढ़ तो चितौड़गढ़ बाकी सब गढ़ैया
  • इस दुर्ग के अंदर बहुत सारे महल ओर मंदिर स्थित है
  • कुम्भा महल - महाराणा कुम्भा ने इस महल का जीर्णोद्वार करवाया था  इसलिए यह कुम्भा महल कहलाता है

  •  श्रृंगार चंवरी - यह शांतिनाथ मंदिर कहलाता है यह राजपूत ओर जैन धर्म के स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना है इसका निर्माण वेलका ने किया था यहां पर महाराणा कुम्भा की पुत्री रमा बाई का विवाह हुआ था इसलिए यह श्रृंगार चंवरि कहलाता है
  • फतह प्रकाश महल - इनका निर्माण महाराणा फतह सिंह ने कराया था यह महल कुम्भा महल के सामने स्थित है वर्तमान में यह एक संग्रहालय है
  • सतबिस देबरी - यह मंदिर 11 वी शताब्दी में बना हुआ जैन मंदिर है इसमें 27 देवरियो के कारण इसे सतबीस देबरी कहलाता है
  • विजय स्तम्भ - यह विष्णु स्तम्भ ओर कीर्ति स्तम्भ भी कहलाता है इस स्तम्भ का निर्माण महाराणा कुम्भा ने मांडू के सुल्तान पर विजय पाने के फलस्वरूप बनाया था इसके वास्तुकार नाथा, पोमा , पुंजा थे , यह एक 9 मंजिला स्तम्भ भारतीय स्थापत्य कला की बारीकी एवं सुंदर कारीगरी का नायाब नमूना है इसे हिन्दू मूर्तियो का अजायबघर कहते है
  • इस स्तम्भ की दीवार पर एक प्रशस्ति है जिसे कीर्ति प्रशस्ति भी कहते है इस प्रशस्ति के लेखक अत्रि भट्ट थे जिनकी मृत्यु होने पर इसको पूरा उनके बेटे महेश भट्ट ने किया
  • जैन कीर्ति स्तम्भ - इस स्तम्भ का निर्माण बारहवी शताब्दी में जीजा ने कराया था यह एक सात  मंजिला स्तम्भ है किर्ति स्तम्भ भगवान आदिनाथ को समर्पित है
  • श्री सांवलिया सेठ का मंदिर - यह मंदिर मंडफिया गांव चित्तौड़गढ़ में स्थित है इस मंदिर में मूर्ति काले पाषाण से बनी हुई है इसलिए इसे सांवलिया सेठ का मंदिर कहते है इस मंदिर में अफीम चढ़ाने की परम्परा है
  • समिदेश्वर मंदिर - यह मंदिर राजा भोज द्वारा बनाया गया है इस मंदिर को मोकल जी का मंदिर भी कहते हैं
  • मातृकुंडिया - चंद्रभागा ओर बनास नदी के संगम पर स्थित यह स्थान राजस्थान का हरिद्वार कहलाता है यहां हरिद्वार की तरह लक्ष्मण झूला भी है
  • मातृकुंडिया मेला - यह राश्मी गांव में लगता है



                     
                     महत्वपूर्ण तथ्य

  1. मानमोरी शिलालेख - कर्नल टॉड ने इस शिलालेख को समुद्र में फेंक दिया था इसमें अमृत मंथन का उल्लेख मिला था
  2. घोसुंडी शिलालेख - चित्तौड़गढ़ इसमें वैष्णव सम्प्रदाय का उल्लेख मिला था
  3. जाजम / दाबू प्रिंट - आकोला चित्तौड़गढ़
  4. जेके सीमेंट कारखाना - निंबाहेड़ा
  5. कपासन - नारियल के खोल से चूड़ियां बनाई जाती है , यहां पर D .A.P. खाद का कारखाना स्थित है
  6. राम रावण का मेला - बड़ी सादड़ी
  7. लकड़ी के खिलौने / काष्ट कला - बस्सी चित्तौड़गढ़ इसके जनक प्रभात जी सुथार है
  8.  बड़ली माता का मंदिर -  आकोला 
  9. तुर्रा कलंगी लोक नाट्य - चित्तौड़गढ़ इसके कलाकार तुकन गिर ओर शाह अली है
  10. भवाई लोक नाट्य - चित्तौड़गढ़
  11. भेंसरोडगढ़ दुर्ग - यह भेंसरोडगढ में स्थित है यह एक जल दुर्ग है यह चंबल और बामनी नदियों के संगम पर स्थित है इसे राजस्थान का वेल्लोर कहते है
  12. आवरी माता - निकुंभ चितौड़गढ़ , यहां लकवे से पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जाता है
  13. बेंगु आंदोलन - चितौड़गढ़ इस आंदोलन का नेतृत्व राम नारायण चौधरी ने किया था
  14. चुलिया जल प्रपात - यह राजस्थान का सबसे ऊंचा जल प्रपात है
  15. चेंदेरिया यहां पर ब्रिटेन की सहायता से जिंक स्मेल्टर सयंत्र स्थापित
  16. बस्सी अभ्यारण्य - बाघों के लिए प्रसिद्ध
  17. बाड़ोली  - यहां के शिव मंदिर प्रसिद्ध है
  18. रावत भाटा - भारत का परमाणु ऊर्जा केन्द्र , भारत का दूसरा अणु शक्ति केंद्र , इसे राजस्थान की अणु नगरी भी कहते है
  19. मीरा मंदिर - चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
  20. गरुड़ मूर्ति - चित्तौड़गढ़  दुर्ग में
  21. मेवाड़ महोत्सव -  चित्तौड़गढ़ नगर यह महोत्सव पर्यटन विभाग आयोजित करवाता है
  22. कुम्भा श्याम मंदिर / वराह मंदिर - चित्तौड़गढ़ 


0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog