-->
अजमेर जिला सामान्य ज्ञान
अजमेर जिला
- अजमेर का प्राचीन नाम प्रथ्वीपुर था
- अजमेर की स्थापना अजयराज चौहान ने 1113 ई. में की थी
- अजयराज ने अजयमेरू किला की स्थापना की थी जिसे आज तारागढ़ दुर्ग कहा जाता है
- अजमेर को भारत का मक्का कहा जाता है इसे राजस्थान का हृदय स्थल भी कहा जाता हैं
- 1857 की क्रांति का राजस्थान में प्रारंभ नसीराबाद अजमेर से 28 मई 1857 को हुआ था
- स्वतंत्रता से पहले अजमेर c श्रेणी का राज्य था जिसे 1नवम्बर 1956 को अजमेर - मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय कर लिया गया
- विशेप हेबर ने अजमेर को राजस्थान का जिब्राल्टर की संज्ञा दी
- आनासागर झील के किनारे बारहदरी का निर्माण शाहजहां ने करवाया था जिसके पास में ही दौलतबाग हैं जिसे सुभाष उद्यान के नाम से जाना जाता है
- फॉयसागर निर्माण इंजिनियर फॉय ने 1892 में करवाया था
- दोराई का युद्ध ओरंगजेब और दारा शिकोह के बीच (दोराई)अजमेर में हुआ था
अकबर का किला जिसे मैग्जीन का दुर्ग भी कहते हैं अजमेर में ही स्थित है
महत्वपूर्ण नोट्स
- ख़्वाजा मईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह - अजमेर
- अढाई दिन का झोपड़ा - अजमेर
- सोनीजी की नसिया -1865 में सेठ मूलचंद एवं टीकमचंद सोनी द्वारा बनाई गई
- राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी" पदमा "डेयरी यही है
- मुर्गी पालन प्रक्षिशण केन्द्र - अजमेर
- टाटगढ़ रावली वन्य जीव अभयारण्य- -1983 अजमेर
- चश्मा ए नुर - जहांगीर ने बनवाया अजमेर
- राजस्थान का प्रथम हाई टेक डाकघर - पुष्कर अजमेर
- तीर्थो का मामा - पुष्कर अजमेर
- ब्रह्मा जी का मंदिर - पुष्कर अजमेर
- राजस्थान की प्रथम पुष्प मंडी - पुष्कर अजमेर
- निंबार्क समुदाय का केन्द्र - सलेमाबाद अजमेर
- नौ ग्रहों का मंदिर - किशनगढ़
- बन्नी ढ़नी चित्रशैली - किशनगढ़
- बकरी विकास एवं चारा उत्पादन केंद्र - रामसर अजमेर
- सहकारिता का प्रारम्भ - भीनाय 1905 अजमेर
- राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र - तबीजी अजमेर
- बादशाह का मेला - ब्यावर अजमेर
- राज्य का संपूर्ण साक्षर गांव - मसूदा अजमेर
- 600मेगा वाट का पावर ग्रिड स्टेशन - जेठाना अजमेर
- लूणी नदी अजमेर की नाग पहाड़ी से निकलती है
- गोडावण के लिए प्रसिद्ध जगह - सांकलियां अजमेर
- फेल्सपार का उत्पादन - (मकरेरा)अजमेर
- संगमरमर ,शोपस्टोन, यूरेनियम - किशनगढ़
- अजेमर में गिर नस्ल की गाय पाई जाती है जिसे रेंडा भी कहते हैं
Good job
ReplyDeleteGood job
ReplyDelete