-->

Sunday 10 May 2020

हनुमानगढ़ जिला सामान्य ज्ञान

       हनुमानगढ़ जिला सामान्य ज्ञान

                     हनुमानगढ़ जिला

  • हनुमानगढ़ जिला  योद्धेय क्षेत्र का भाग है
  • यह श्री गंगानगर से अलग होकर 12 जुलाई 1994 को राजस्थान का 31 वा जिला बना
  • घग्घर नदी - यह एक आंतरिक प्रवाह की नदी है, हनुमानगढ़ जिला घग्घर नदी के किनारे बसा हुआ है , घग्घर नदी को सरस्वती नदी के नाम से जाना जाता है इसे मृत नदी ओर राजस्थान का शोक भी कहते हैं
  •  घग्घर नदी के अपवाह क्षेत्र को नाली कहते है यह जिले में टिब्बी गांव से प्रवेश करती है और फोर्ट अब्बास  पाकिस्तान तक जाती है पाकिस्तान में इसको हकरा के नाम से जाना जाता है
  • भटनेर दुर्ग - यह राजस्थान का सबसे प्राचीन दुर्ग है इसका उपनाम बांकागढ़ है , इस दुर्ग का निर्माण 295 ई में भाटी शासक भूपत ने कराया था इस दुर्ग को सर्वाधिक विदेशी आक्रांताओं का सामना करना पड़ा  इसे उत्तरी सीमा का प्रहरी भी कहा जाता है, तेमुरलंग ने अपनी पुस्तक में लिखा कि "मैने आजतक इतना मजबूत व सुरक्षित किला पूरे हिन्दुस्तान में नहीं देखा"   
  • 1805 ई में इस किले को बीकानेर के राजा सूरत सिंह ने भाटी शासकों से जीत लिया था 
  • गोगामेड़ी का मंदिर - यह लोक देवता गोगाजी का मंदिर धुरमेड़ी (गोगामेड़ी) नोहर में स्थित है यह मंदिर फिरोज शाह तुगलक ने कराया था यह मंदिर मकबरेनुमा है इसके प्रेवश द्वार पर बिस्मल्लाह चिन्हित है यहां पर गोगामेड़ी का मेला भाद्रपद कृष्ण नवमी को लगता है
  • प्राचीन सभ्यता - कालीबंगा ,पीलीबंगा रंगमहल
  • कालीबंगा - कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है काले रंग की चूड़ियां  इसकी खोज 1951-52 में अमलानंद घोष ने की ओर इसकी खुदाई B B lal ओर B K thapar ने की थी
  • पीलीबंगा - इसमें सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष मिले थे और पांडुलिपि सिक्के मिले थे
  • रंगमहल - इसकी खुदाई dr. Hannrid के नेतृत्व में हुई थी


                        महत्वपूर्ण तथ्य
  1. ब्राह्मणी माता का मंदिर - पल्लू गांव 
  2. गुरुद्वारा कबूतर साहिब - नोहर
  3. तलवाड़ा झील - हनुमानगढ़ 
  4. आपणी योजना - हनुमानगढ़,चूरू,झुंझुनूं 
  5. सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय - हनुमानगढ़
  6. सहकारी क्षेत्र में सूती वस्त्र मिल - हनुमानगढ़
  7. चौधरी कुंभाराम लिफ्ट परियोजना - हनुमानगढ़ 
  8. खेल का समान बनता है - हनुमानगढ़


0 comments:

Post a Comment

thanks


rajasthan gk

Labels

Popular Posts

Categories

Blog Archive

Search This Blog